नवागत एसडीएम एस पी मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण।
अमित श्रीवास्तव।
नवागत एसडीएम एस पी मिश्रा ने गुरुवार को उपखण्ड मुख्यालय कुसमी पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने दूर दराज से आये दर्जनों ग्रामीणों की फरियाद सुनी और संबंधितों विभाग को आवश्यक निर्देश दिये।
एसडीएम श्री मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जनता की समस्याओं त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उपखण्ड क्षेत्र तहसील क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद की बहुलता है, ऐसे सभी मामलों का जांच कराकर निराकरण किये जायेंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि शासन व जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर दिये जा रहे दिशा निर्देश के क्रम में शांति व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जायेगा।
उन्होंने संबंधितों को चेताया कि कार्य मे किसी प्रकार की शिकायत व लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी।
इसके बाद सीधी जिले के प्रचलित बरचर आश्रम मे व्यवस्थाये कैसी चल रही है इसका जायजा लेने वो स्वयं आश्रम चले गये।