नेहरु युवा केंद्र शाहजहांपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 12/03/2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में *नारी शक्ति फिटनेस दौड़* के अंतर्गत *600 मी ० की दौड़ का आयोजन* विधा देवी महाविद्यालय पटना वंडा में आयोजित हुआ। जिसका आयोजन ब्लॉक वंडा के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया । विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र यादव , अध्यापिका श्रीमती नीलम पांडेय , अंकुर अवस्थी , शिवम पांडेय के द्वारा बच्चों को माइ भारत किट और प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया
जिसमें प्रथम स्थान साधना देवी द्वितीय स्थान रोली एवं तृतीय स्थान किरन ने प्राप्त किया
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य के द्वारा किया गया । नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष कुमार मिश्रा द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय समिति, और महिला मंडल से ज्योति पूनम, साक्षी सोनम चांदनी काजल नीरज राधा आदि का सहयोग रहा। जगराम सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर