लखनऊ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज 

लखनऊ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज

 

 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में त्योहार को शान्ति पूर्वक कराने के लिए अमीना थाने में की पीस कमेटी की मीटिंग जिसमें व्यापार मंडल के सदस्य की गई मिटिग वहीं थान प्रभारी सुनील कुमार आजाद,व थाना कैसरबाग एसी, पी, रत्नेश सिंह,नेआए हुए सभी सम्मानित लोगों होली रमजान शिवरात्रि एवं ईद के त्यौहार को लेकर सबको बताया गया कि किसी भी तरह की कोई समस्या न उत्पन हो वहीं कोर्ट जोभि आदेश है उन आदेशों का पालन किया जाए कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रक्खी जाए किसी प्रकार के नारे बाजी लगाने वालो पर तत्काल शिकंजा कसा जाए यदि इस तरह की कोई दिक्कत आती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के थाना चौकी पर सम्पर्क करें तत्काल कार्यवाही की जाएगी वहीं थान प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने पीस कमेटी की मीटिंग में आए हुए सभी लोगों का सम्मान किया हैली रमजान ईद के त्यौहार को भाई चारा बनाते हुए शाह कुशल निपटाने को कहा।

 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद,

एडिशन स्पेटर ब्रजेश यादव,

दीपक कश्यप,

सुरेन्द्र कुमार,

धीरज कुमार निगम

मनोज सिंह,

शाहनशा आलम,

हे0का0 अमित कुमार,

हे0का0 दीपक कुमार

हे0का0 सुरेन्द्र कुमार,

का0गगन,

माल खाना , हे0का0 सतेन्द्र बाजपेई,

,

व आफिस उल्ला खान ,वामिक,खान‌। वसीम ,,व व्यापार मंडल के सदस्य और मस्जिदों के पेश इमाम ,मौके पर रहे मौजूद

Related posts

Leave a Comment