*हाथरस पुलिस ने शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार*
आपको बतादे कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमे एक व्यक्ति शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहा है ।
उस वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा वीडियों में हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया था
थाना हाथरस गेट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियों में हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे एक अभियुक्त को बिजली मिल रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर (घटना में प्रयुक्त) एवं 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए है ।हरीश कुमार उपाध्याय पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम लाखनू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस हाल पता विष्णुपुरी नगला अलगर्जी रोड थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
क्षेत्राधिकार की वाइट
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट