दादा श्री मेघ सिंह बघेल आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज नगला रति के प्रधानाचार्य ने कावड़ियों के लिए की व्यवस्था
आपको बता दे कि जनपद हाथरस के सिकंद्राराऊ रोड स्थित नगला रति दादा श्री मेघ सिंह बघेल आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सी पी सिंह द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कावड़ियों के लिए अपने कॉलेज में ठहराव व खान-पान की व्यवस्था की
महाशिवरात्रि को लेकर दादा श्री मेघ सिंह के बघेल आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कावड़ियों को कोई भी किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने अपने कॉलेज में कांवड़ियों के लिए उच्च व्यवस्था की है रुकने व खाने पीने की
कावड़ियों की व्यवस्था में प्रधानाचार्य ने कई लोगों को लगा रखा है कॉलेज की प्रधानाचार्य श्री सी पी सिंह, राजेश कुमार धनगर व बीसी सखी संगीता बसई बाबस व्यवस्थापकों के साथ मौजूद हैं
*हाथरस से अर्जुन सिंह*