3 दिवसीय बहराइच महोत्सव का गेंदघर मैदान में हुआ रंगारंग शुभारम्भ,,,,प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने महोत्सव का किया उद्घाटन,,,,
बहराइच 25 फरवरी। मुख्य अतिथि प्रदेश के मत्स्य/प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला एवं बहराइच सांसद व तमाम विधायक की उपस्थिति में फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर
03 दिवसीय बहराइच महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया। इस अवसर पर खुले आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ें गये तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना गीत, गणेश वन्दना व गीत प्रस्तुत किये गये।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों तथा श्री अन्न व रसोईया प्रतियोगिता के लिए सजाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा श्री अन्न तैयार की खीर व अन्य व्यंजनों का आनन्द भी लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. निषाद ने प्रदेश के सभी जनपद में महोत्सव के आयोजन हेतु प्रदेश के मा.ं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को जनपद के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
महोत्सव के माध्यम से हम अपनी विरासत को आगे आने वाली पीढ़ी को सौंप सकेंगे। जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रभारी मंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा उनकी टीम बधाई देते हुए मीडिया बन्धुओं से आग्रह किया कि आयोजन के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान करें।