हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार एएसआई बने
फाजिल्का के वरिंद्र सिंह बराड़ ने स्टार लगाकर दी बधाई
अबोहर, 26 फरवरी (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर ईमानदारी से नौकरी करने वाले पुलिस अधिकारियों को तरक्की प्रदान की जा रही है। इसी के तहत हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार को एएसआई पदोन्नत किया है। नियुक्ती पत्र मिलने के बाद फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने उन्हें स्टार लगाकर बधाई दी व मुंह मीठा करवाया व ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सीआईए स्टाफ के प्रभारी गुरदीप सिंह, सबइंस्पैक्टर मनजीत सिंह, एएसआई केवल सिंह, नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई लालचंद, निर्मल सिंह, भूपिंद्र सिंह, रणजीत सिंह, चौकी सीडफार्म के प्रभारी राजवीर सिंह, सीतो के प्रभारी बलवीर सिंह, पटीसदीक के प्रभारी लखविंद्र सिंह, कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, बहाववाला के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई गरीश कुमार, सदर थाना के प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़ा, एएसआई कुलदीप सिंह, रेशम सिंह, सुरेश कुमार, नगर थाना 2 के प्रभारी नवीन कुमार, एएसआई सुखमंदर सिंह, प्रीत मेडीकल स्टोर के संचालक गुरमीत सिंह व अन्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
फोटो:6, प्रदीप कुमार को स्टार लगाते एसएसपी।