Avish jaiswal
News haridwar
विद्यालय शिक्षा का मंदिर तो बच्चे होते हैं भगवानपुर, विधायक ममता राकेश ने बीडी इंटर कॉलेज में किया टीनशेड का कार्य का उद्घाटन
भगवानपुर । कस्बे स्थित बीडी इंटर कॉलेज में विधायक ममता राकेश ने विद्यालय के प्रागंण में 12.13 लाख की लागत से टीन शेड का कार्य का उद्घाटन किया।
बुधवार को विद्यालय में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान बच्चों ने कविता प्रस्तुत कर विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा शिक्षा क्षेत्र में हर जनप्रतिनिधि को बेहतर कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है। शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं होता। यह वह विधा है जो खुद व्यक्ति की पहचान कराती है। इसलिए शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय गर्ग, सुबोध मलिक, मास्टर संजय पाल, जहीर मुखिया, अमित कुमार, विपिन कुमार, पारस चौहान आदि मौजूद रहे।