Sunny Haridwar
News 8791204683
शिव भोला कावड़ विक्रेता संघ उत्तराखण्ड हरिद्वार
प्रेस विज्ञप्ति
शिव भोला कावड़ विक्रेता संघ का शपथ ग्रहण सम्पन्न
हरिद्वार 19 फरवरी
विक्रेता संघ की नव निर्वाचित कार्य कारणी का शपथ ग्रहण स्थानीय श्री गुरु गोरखनाथ मन्दिर प्रागण मे बडे धूम धाम से आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता संजय त्रिवाल तथा संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ निदेशक महामाया आई० टी० आई० ने दिलाई।
मुख्य अतिथि के रूप मे प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीशलाल पावह उपस्थित थे उन्होंने नव निर्वाचित कार्य कारणी को हर प्रकार के संयोग का आसवन दिया
शपथ ग्रहण समारोह मे हरिद्वार लक्सर रायसी झबरेडा व जनपद बिजनौर के नजीबाबाद नगीना फालू नांगल सोती बलाबली आदि के कावड़ विक्रेताओं ने बढ़ चढ़ कर अपने हितो की रक्षार्थ सहंभागिता दिखाई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राम अवतार चौहान ने शपथ के द्वारा कहा कि मे कावड़ विक्रेताओं की प्रत्येक प्रकार की रक्षा के साथ साथ शासन व प्रशासन के द्वारा होने वाले उत्पीड़न को रोकना मेरी प्राथमिका होगी।
महामंत्री हरीराम चौहान जो की पिछले पचास वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़े हैं। ने शपथ लेते हुए कहा कि हम कावड़ विक्रेताओं का कोई संगठन न होने के कारण लम्बे समय से हमारा शोषण होता आया है लेकिन हम भी सम्मान से व्यापार करना चाहते हैं अब संगठन के बैनर तले व्यापारी को सम्मान दिलाना व शोषण रोकना पहली प्राथमिकता होगी ।
सयुक्त महामंत्री रामवीर ने शपथ लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि हमारे संगठन की जो भी सदस्यता ग्रहण करेगा तो हम उसकी सम्पूर्ण रक्षा करेगे क्योंकि हम कोई अवैध व्यापार नहीं करते हैं हम तो केवल शिव भोलाओ को गंगा जल ले जाने के साधन उपलब्ध कराते हैं।
अध्यक्षता कर रहे संजय त्रिवाल व तेज प्रकाश साहू ने अपने सयुंक्त उद्बोधन मे कहा कि बहुत समय से कावड़ विक्रेता एक अपने प्रतिनिधि संगठन की मांग कर रहे थे जो कि आज शपथ ग्रहण के पश्चात पूरी हुई है अब यह लोग सम्मान से अपना व्यापार कर सकेगे तथा शोषण से बच सकेगे।
शपथ करा रहे निदेशक महामाया आई० टी० आई० मनीष गुप्ता ने कहा कि यह एक राजनैतिक व धर्म जाति से ऊपर उठकर संगठन है। जिसमे प्रत्येक जाति धर्म को सम्मानित किया गया है यह ऐसा गुल दस्ता हैं जिसमे प्रत्येक प्रकार के फूल हैं शपथ ग्रहण समारोह मे उपाध्यक्ष सतीश चौहान व वरिष्ठ संयोजक विक्रेता जाकिर हुसेन (नगीना)