*मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ने अपने क्षेत्र में विकलांगो को आवास दिलवाने का उठाया कदम, चारो तरफ हो रही चर्चा*
न्याय पंचायत सेमरी घटही के अंतर्गत ग्राम सभा हरखापुर के पृथ्वीपुरवा में विकलांग व दिव्यांगजनो से मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधाकर मिश्रा जी ने मुलाकात कर उनको आवास दिलवाए जाने अनवरत प्रयास प्रारम्भ किया है।तथा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहले दिव्यांग व विकलांग को मिले इसके लिये यह संकल्प लिया है और इसके साथ-साथ क्षेत्र के सभी विकलांग व दिव्यांग को आवास आदि की सुविधाओं का दिलवाने के संकल्प भी लिया है। मौके पर वीरेंदर पोरवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य,श्रवण वर्मा,सजन कुमार,अंशुल वर्मा,बुद्धिलाल वर्मा,संतोष कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।