अवैध देशी शराब के 20 पव्वों के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध देशी शराब के 20 पव्वों के साथ युवक गिरफ्तार

 

बहसूमा। रामराज पुलिस ने एक युवक को 20 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब माफियाओं व तस्करों पर अवैध शराब की रोकथाम के लिए संचालित अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए रामराज थाना पुलिस ने थाना प्रभारी रामकुमार सिंह के नेतृत्व में एक युवक को 20 अवैध देशी शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी रामकुमार सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उपनिरीक्षक मोहित कुमार व कांस्टेबल प्रशांत कुमार के द्वारा हुसैनपुर से चूहापुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें रविंद्र उर्फ घोड़ा पुत्र सोमवीर निवासी ग्राम हंसावाला थाना रामराज को 20 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 9/24 धारा 60( 1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। गिरफ़्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहित कुमार व कांस्टेबल प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment