*कुसमी अस्पताल के कर्मचारियों ने शिव मंदिर मे किया भंडारे का आयोजन।*
अमित श्रीवास्तव ।
सीधी जिले की कुसमी में जनपद पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा पुरानी अस्पताल स्थित बजरंगबली मंदिर एवं शिव मंदिर में बंसत पंचमी के उपलक्ष्य मे पूजा अर्चना करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया,पूजा अर्चना के दौरान कुसमी व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने पहुंचकर शिव मंदिर में अपना माथा टेका एवं भगवान को प्रसाद चढ़ाया इसके साथ ही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया,उनके साथ में पूर्व प्रचार्य डॉ.ए एच अंसारी मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव भी थे।वही कुसमी के बीएमओ डॉक्टर अजय प्रजापति ,डॉक्टर सुधीर गुप्ता,डॉक्टर दीपक सिंह,थाना प्रभारी कुसमी भूपेश कुमार बैस बीपीएम अरविंद द्विवेदी लैब टेक्नीशियन दीपेश सिंह फार्मासिस्ट शिवगंगा नामदेव अकाउंटेंट यज्ञशरण साहू, रामलखन सोंधिया केमल भान जयसवाल सहित कुशमी अस्पताल का समस्त स्टाफ एवं आसपास के सभी ग्रामीण भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया है।