लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई,

लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई,

 

*राष्ट नमन दैनिक समाचार पत्र संवाददाता नबी अहमद*

 

नहीं है बेटी सुरक्षित जहां एक तरफ मोदी जी हर बार बोल रहे ,बेटी पढ़ाव बेटी बचाओ वहीं शर्म शार करने वाला, लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन सामने आया जहां कुछ स्कूल की लड़कियों ने एक लड़की को बुरी तरह पीटा जिसके चलते उसे आई गम्भीर चोटे वही कैसरबाग पुलिस ने मामूली धारा में दर्ज किया मुकद्दमा,

जब लखनऊ कमिश्नर शिरोडकर जी के यहां पर पीड़ित परिवार पहुंचा तब कैसरबाग पुलिस के कान में जूं रेगी,वहीं मोदी जी का नारा है उनकी आवाज है उनका सभी से कहना बेटीयां पढ़ाव बेटी बचाव आज वही योगी जी की बात नहीं मान रहा है कोई,यहां पर तो यही बात आ गई मोदी जी की बात का मान सम्मान नहीं कर रहे हैं लोग,ऐसे न बात मानने वाले पर योगी आदित्यनाथ, जी ,और ,मोदी जी को न बात मानने वालों पर ऐक्शन लेना चाहिए,

 

 

 

 

नारी शिक्षा निकेतन में आठवीं कक्षा की छात्रा पर जानलेवा हमला।

एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कैसरबाग पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई।

स्कूल परिसर के अंदर शिक्षिकाओं के सामने हूई घटना फिर भी स्कूल प्रशासन द्वारा दोषी छात्राओं पर नहीं लिया गया कोई ऐक्शन।

घायल छात्रा की मां ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ से करी कैसरबाग पुलिस की शिकायत

पुलिस कमिश्नर लखनऊ का आश्वासन होगी सख्त कार्रवाई

तीन फरवरी को कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन में आठवीं कक्षा की छात्रा ईशा अली पर स्कूल की ही छात्राओं ने जानलेवा हमला किया

जिससे ईशा अली गंभीर रूप से घायल हो गई स्कूल की ही दो शिक्षिकाओं ने ईशा को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया

और मानवता का गला घोंटते हुए दोनों शिक्षिकाएं अपनी ही छात्रा ईशा को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में छोड़कर भाग गईं

चिकित्सकों के अनुसार ईशा अली के पेट व गर्भाशय में खून के थक्के जम गए हैं जिसका ऑपरेशन होना ज़रूरी है।

इस घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा दोषी छात्राओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करी गई है

पीड़ित छात्रा के परिजन जब स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता अग्रवाल से शिकायत करने गए तो प्रधानाचार्या उग्र हो गईं और अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए सबको भगा दिया ।

ऐसी जानलेवा घटना के बाद भी स्कूल प्रशासन की उदासीनता अन्य छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है ।

उधर कैसरबाग पुलिस द्वारा न तो दोषी छात्राओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही करी गई है और न ही काॅलेज के सी सी टीवी फ़ुटेज हासिल किया गया है

पीड़ित छात्रा की मां शबनम अली ने आज मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है व पुलिस कमिश्नर लखनऊ को उनके कार्यकाल में लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग करी है

अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और काॅलेज प्रशासन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को किस हद तक चरितार्थ करता है।

Related posts

Leave a Comment