*बहराइच जामिया मसूदिया नूरुल की तरफ से एक रोजा जलसा का आयोजन हो रहा है*
शहर बहराइच के जामा मस्जिद परिसर में अंजुमन जमीअतुल इस्लाह की जानिब से एक रोजा इजलास आम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 14 बच्चों की खत्म बुखारी शरीफ और 30 बच्चों की तकमील कुरान हो रही है इसके अलावा इस सालाना जलसे में मदरसे के बच्चे कई भाषाओं में तकरीर कर अपनी अपनी प्रतिभा का मजाहिरा करेंगेlइस बारे में जिला जमीअतुल उलेमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना इनायतुल्लाह कासमी ने बताया कि इस प्रोग्राम की तैयारी शुरू कर दी गई है इस जलसे में मौलाना सैयद सलमान मंसूर पुरी दारुल उलूम देवबंद, मौलाना इरफान अहमद दारुल उलूम देवबंद और मौलाना तौहीद अहमद कासमी शाही मुरादाबाद से तशरीफ ला रहे हैं और यह सभी आलिम बतौर मेहमाने खुसुसी जलसे को खिताब करेंगे l
उन्होंने बताया की इस जलसे में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर इस जलसे को कामयाब बनाएं
बाइट। *सेक्रेटरी मौलाना इनायतुल्लाह कासमी*