लेनिन के मृत्यु शताब्दी वर्ष पर सेमिनार में
और कितने लेनिन ? संशय और समाधान
गोंडा ,वामपंथी दलों की समन्वय समिति गोण्डा द्वारा सर्वहारा समाजवादी क्रांति के महानायक कॉमरेड वी आई लेनिन के मृत्यु शताब्दी वर्ष पर सेमिनार जिसका विषय और कितने लेनिन? संशय और समाधान पर आयोजित किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता कॉमरेड राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन कॉमरेड ईश्वर शरण शुक्ला ने किया।सेमीनार में अमित शुक्ला, विनीत तिवारी, माता प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, रोबी गांगुली, रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार कनौजिया, आनन्द त्रिपाठी आदि शामिल रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा ।