सफाई कर्मी मांग न माने जाने पर सामूहिक गिरफ़्तारी देने पहुचे
देहरादून डोईवाला से अमरेश यादव की खास रिपोर्ट.
उत्तराखंड के निकायों के सफाई कर्मचारी स्थाईकरण की मांग, ठेकेदारी प्रथा के विरुद्ध, डॉ. रयाल् कमेटी की सिफारिश लागू कराने हेतु, पुरानी पेंशन , बीमा आदि मुद्दों पर आंदोलनरत है।
आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सभी कार्यकर्त्ता एवम वाल्मीकि समाज के लोग नगर पालिका से रोष मार्च निकालते हुए और नारे लगाते हुए sdm कार्यलय पहुचे SDM कार्यलय की छुटटी होने के बावजूद तहसीलदार श्री सोहन सिंह आंदोलन करिर्यो का ज्ञापन लेने पहुचे तहसीलदार महोदय ने आंदोलन कारियों को शांत करने की कोशिश की मगर सभी आंदोलन कारी गिरफ़्तारी देने पर अड़े रहे। इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के शाखा प्रभारी राजेश मंचल ने कहा अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के बैनर तले पूरे उत्तराखंड में अपनी मांगो को लेकर करीब २ महीनों से आंदोलन चल रहा हैं सरकार तक अपनी मांगे रैलियों द्वारा और ज्ञापन द्वारा लगातर पहुंचाई जा रहे हैँ 15 जनवरी 2024 को समस्त कर्मचारी द्वारा सामूहिक गिरफ्तारी सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष दी गई तब भी मुख्य मंत्री के कोरडीनेटर द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वाशन दिया गया मगर मुख्यमंत्री जी चोरो की भांति मुँह छुपाते फिर रहे हैँ कोई वार्ता नहीं कर रहे हैँ मांगो को लेकर चुप्पी साधे हुए हैँ
मगर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ अपनी मांगो को लेकर अडिग हैँ जिस कारण गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आज सामूहिक गिरफ़्तारी दी जा रही हैँ आज हम SDM कार्यलय के समक्ष बैठे हैँ हमारी मांगे पूरी की जाये या हमें गिरफ्तार किया जाए
इस मौक पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के शाखा प्रभारी राजेश मंचल शाखा ,महासचिव रोहित ढिंगिया उपाध्यक्ष सोमा देवी चौधरी अशोक मचल शिवानी ,शिवा अनील कुमार,सूरज अंकित, सविता, सुरेखा, रानी,, नीशू, आशा, बीरु, नरेश, रमेश, विकास, अंकित सौरभ, सचिन, देवांशु,विकास, रीना, अंजना शोभा आदि मौजूद थे।