मकर संक्रांति पर महिला एव बाल कल्याण संगठन ने किए खिचड़ी और किताब कॉपी पेंसिल बॉक्स वितरण

मकर संक्रांति पर महिला एव बाल कल्याण संगठन ने किए खिचड़ी और किताब कॉपी पेंसिल बॉक्स वितरण

 

हाथरस। मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को बृज की देहरी पर सुबह से ही भक्ति की बयार बही। लोगों ने खूब दान-पुण्य किया। कई जगह प्रसाद वितरण किया गया। वही शहर के कस्बा सादाबाद में मकर संक्रांति के अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा के नेतृत्व में संगठन की जिला उपाध्यक्ष उषा देवी ने कूपा गली स्थित आवास पर खिचड़ी के साथ छोटे छोटे बच्चो को किताब कॉपी पेंसिल बॉक्स आदि का वितरण किया गया। सोमवार को संक्रांति के मौके पर सुबह लोगों ने स्नान आदि करके जल के छींटे लगाकर खिचड़ी और गर्म कपड़ों के अलावा जरूरत की वस्तुओं का दान किया। सूर्य उपासना कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से रचना शर्मा, बृजलता, ज्योति, राखी, मंजू, ऊषा शर्मा आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी

Related posts

Leave a Comment