बहराइच – डीएम ने कुष्ट आश्रम में मनाया खिचड़ी,मरीजों को दिया कम्बल 

बहराइच – डीएम ने कुष्ट आश्रम में मनाया खिचड़ी,मरीजों को दिया कम्बल

 

एंकर – मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गुल्लाबीर में बने कुष्ट आश्रम जाकर सभी के साथ खिचड़ी त्योहार को मनाया एवं सभी को कम्बल भी वितरित किया/

आज पूरे देश मे खिचड़ी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है सूर्य भगवान के उत्तरायण होने पर आज लोग गंगा जी मे डुबकी लगाकर देवी देवताओं की पूजा कर रहे हैं ऐसे में डीएम बहराइच मोनिका रानी एवं सीएमओ सतीश कुमार अपने तमाम अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कुष्ठ आश्रम में रहने वाले मरीजों के बीच पहुंचकर खिचड़ी भोज किया एवं सभी को कंबल वितरित किया/

 

बाइट – मोनिका रानी डीएम बहराइच

Related posts

Leave a Comment