उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के गांव सांडिया मुग़लपूरा और मेथी सहदुल्लाहगंज थाना छेत्र न्यूरिया मे शेर को घूमते पाया गया है गांव के लोगों मे दहसत का माहौल है लोग घरों से नहीं निकल रहे फारेस्ट की टीम देख कर चली गई है आगे कोई कार्यबाही अभी तक नहीं हुई है
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैंनल के क्राइम रिपोर्टर संबाददाता महेंद्र कुमार की रिपोर्ट