हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गाँव राईया में दबंगों द्वारा तोडी दीवार
आपको बतादे कि पुरा मामला हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गाँव राईया का है प्रार्थी अन्नू भारती पति जितेंद्र के घर गैर मौजूदगी में परोसी प्रभूदयाल पुत्र किशोरी लाल ने बाहर से बुलाकर दबंग लोगों से दीवार तुडवाई
जिसकी सूचना क्षेत्र पुलिस व 112 पुलिस दो दी मौके पर 112 पर दी सुचना के आधार पर मौके पर पहुची पुलिस ने जो लोग दीवार तोड रहे थे उनको रोका और पकड़ कर ले गए लेकिन रास्ते में लोगों को छोड़ दिया
पीड़िता के छोटे-छोटे बच्चे हैं दबंग लोग गाली गलौज और देते हैं धमकियां
जिस मामले की पीड़िता ने थाना सासनी में तहरीर दे दी है लेकिन तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने दबंग लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है
पीड़िता का जगह पर 2013 से कब्जा है
पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रही है
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट