*MPPSC उत्तीर्ण सूरज मिश्रा एसडीओ पद मे हुये चयनित,क्षेत्र मे हर्ष का महौल।*
अमित श्रीवास्तव।
जिले के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरगाव निवासी प्राचार्य धनपत मिश्रा के छोटे पुत्र सूरज मिश्रा एमपीपीएससी उत्तीर्ण कर प्रदेश मे पांचवा स्थान लाया है,और उनका चयन आरईएस के एसडीओ पद पर चयन हुआ है। सूरज ने अपने गांव सहित अपने ब्लॉक एवं सीधी जिले का नाम रोशन किया है।पूरे मझौली क्षेत्र एवं परिवार मे हर्ष का माहौल है।परिवार से हासिल जानकारी अनुसार सूरत के दो बडे भाई है,जिनमे जनार्दन मिश्रा कुसमी तहसील के अमगांव मे पटवारी पद पर पदस्त है।सूरज की इस उपलब्धी पर बडे भाई एवं माता पिता और गुरूजनो का महत्वपूर्ण योगदान होना बताया है।मझौली क्षेत्र हर्ष का माहौल है।