Sunny Verma Haridwar   News 87912 04683 

Sunny Verma Haridwar

News 87912 04683

 

दिनांक 05 जनवरी, 2023

हरिद्वार जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील, हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद, बस स्टैण्ड, (काली मंदिर) तहसील लक्सर में-रायसी, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन, तेज्जूपुर, म्हाडी वाला चौक, लकेशरी, चुडामणि मंदिर, चुडियाला, निकट सरकारी ट्यूबवेल, रायपुर नगर निगम, हरिद्वार में- ऋषिकुल बस स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन, पुरूषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार, चण्डीघाट चौराहा, हरिद्वार, मुख्य पोस्ट ऑफिस, हरकी पैडी, हरिद्वार, भीमगौडा, शंकराचार्य चौक, ललतारा पुल, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, चन्द्राचार्य चौक रानीपुर, सुभाषघाट, मालवीय द्वीप घाट, चौक बाजार कनखल, सिंहद्वार चौक, पुल जटवाडा ज्वालापुर, मंसा देवी उडन खटोला, कुशा घाट, शंकर आश्रम बवधूत मण्डल, नगर निगम रूडकी-में मलकपुर चुगी, बस स्टैण्ड, साउथ सिविल लाईन,रूडकी टॉकिज, रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय, चरण सिंह द्वार, मछली चौक, कलियर अड्डा, चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैण्ड, पट्रोल पम्प चावमण्डी, लेबर चौक-रामनगर, राधा कृष्ण मंदिर, विवेक चौधरी पार्षद कार्यालय, नहर पुल हाईडिल, सचिन पार्षद कार्यालय, रैनबसेरा नगर निगम रूड़की, भावना पाण्डे कार्यालय, कुष्ठ आश्रम आदर्श नगर, नॉर्मल स्कूल के सामने, अहिल्या बाई रोड, यातायात पुलिस नहर किनारे, चौधरी चरण सिंह द्वार, प्रदीप बत्रा कार्यालय, धोबी घाट, अग्रवाल धर्मशाला, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, शेरसिंह राणा चौक, विश्वकर्मा चौक पुरानी तहसील

नगर पालिका परिषद, शिवालिकनगर में- खेल महा कुम्भ बेरियल नं0-6, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मन्दिर, 3 पानी की टंकी, सुभाषनगर, चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने, पेन्टागन मॉल के पास, नगर पालिका परिषद, मंगलौर में- नगर पालिका चौक, रोडवेज बस अड्डा, जैन स्तम्भ पंजाब नेशनल बैंक के पास, कपूर हास्पिटल के पास, हनुमान चौक, हैदरी चौक, कोतवाली मंगलौर, चुंगी नं०-3, किला अय्यूब बग्गी के पास बीज गौदाम मंगलौर, नगर पालिका परिषद, लक्सर में-रूडकी हरिद्वार रोडवेज बस स्टैण्ड / शिव चौक, लक्सर, रेलवे स्टेशन लक्सर, रैन बसेरा न०पा०परि० लक्सर, पुल के नीचे हरिद्वार रोड लक्सर, पुलिस चौकी, शुगर मील, अम्बेडकर मूर्ति हरिद्वार रोड, सन्त निरकारी भवन के मुख्य द्वार पर लक्सर, सुल्तानपुर बस अडडा लक्सर, पुल के नीचे गोर्धनपुर रोड लक्सर, बालावाली तिराहा लक्सर, सामुदायिक स्वास्थ्य भवन लक्सर, उपजिलाधिकारी आवास आवास लक्सर, रेलवे रोड शिवपुरी, फायर ब्रिगेड कार्यालय, रेलवे पुल के पास सीमली, गन्ना सोसाइटी, तहसील परिसर लक्सर, शिवपुरी शिव मन्दिर, पशु चिकित्सालय के सामने, मिहिर भोज की मूर्ति तिराहे के पास, पुल के नीचे पार्क में गोर्धनपुर रोड लक्सर, चर्च के सामने शिवपुरी, भूमिया खेडा सीमली, आदित्य क्लीनिक के पास गोर्धननपुर रोड लक्सर, मेरठ हॉस्पिटल के पास, नगर पंचायत, भगवानपुर में – मस्जिद के पास बस स्टेण्ड, इमली रोड सरस्वती स्कूल के पास सिकरौढा रोड मनोकामना देवी मन्दिर के सामने, चुडियाला चौक, मैन बाजार पंचायत घर के समीप, (वार्ड नं0-9) हनुमान मन्दिर के पास, खानपुर में खेंडे के पास, हाईवे पर कौशि की दुकानों के पास, नगर पंचायत, झबरेडा में- अमर जवान चौक, शिव चौक, रविदास मन्दिर, जटोल रोड जोध सिंह की दुकान के पास, राधेश्याम चक्की के पास इकबालपुर रोड, शिव मन्दिर / सेवा भारती, झण्डा चौक, बुर्ज के पास इकबालपुर रोड पर पैट्रोल पम्प के सामने, पशु चिकित्सालय शिव मन्दिर कुम्हारान, पुराना बाजार पवन बाबा जी की दुकान पास, छावनी चौक, वाल्मिकी बस्ती में बारात घर के पास, नगर पंचायत, लण्ढौरा में- बस स्टैण्ड, शनिदेव मन्दिर, पुलिस चौकी, शिकारपुर पुलिया, सब्जी मण्डी चौक, झण्डा चौक, शिकारपुर पुलिया पर बस स्टैण्ड के पास, पिलखन चौक, शमसेर पल्लेदार वाला चौक, अम्डेकर मूर्ति चौक पर, जावेद मेडिकल के पास, दिलशाद की दुकान के पास, याकूब झक्की की दुकान के पास चौक पर, ग्रामीण बैंक के सामने, लक्सर मार्ग पर मुखिया की दुकान के पास, नगर पंचायत, पिरान कलियर में- पीपल चौक, फववारा चौक, रैन बसेरा, नवाज बाजार, दरगाह मेन गेट, स्वास्थ्य केन्द्र के पास, पार्किंग के सामने, हज हाउस, तालाब के पास, पानी टंकी चौक के पास, साहब दरगाह के पास, नौशाद की दुकान के पास, शान मशीन के सामने, आशिपाना होटल के सामने, इमाम साहब दरगाह, शाबरी गेस्ट हाउस, रिल-झिल्ली दरगाह, सौहलपुर रोड, नगर पंचायत, ईमलीखेडा में-

 

सैनी चौक, पुराना ऑटो स्टैण्ड, फॉनिक्स चौक, नगर पंचायत, ढण्डेरा में- शिवचौक (बुचडी फाटक). लेबर चौक, ढण्डेरा फाटक, प्राचीन शिव मन्दिर, नगर पंचायत पाड़ली, गुर्जर में- वाल्मिकी चौक पनियाला चन्दापुर, चौक बाजार पजियाला चन्दापुर, शक्ति विहार, अम्बेडकर पार्क, नगर पंचायत, सुल्तानपुर आदमपुर में- अलीपुर चौक, हनुमान चौक, डाव वाली मस्जिद, खास कुआं, ईदगाह, साबर अली मस्जिद, ईस्माईलपुर चौक, नगर पंचायत, रामपुर में- रामपुर शिवालय, इब्राहीमपुर सरकारी विद्यालय के समीप, मा० विधायक जी के आवास के समीप बैंक (रामपुर) के सामने, शिवालय मुख्य मार्ग पर रामपुर, इब्राहीमपुर चौक आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 181 स्थानों में आलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 837 कम्बल अब तक वितरित किये गये हैं, ठंड को देखते हुए जनपद में 09 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।

———

Related posts

Leave a Comment