Sunny Verma Haridwar   News 8791 204683 

Sunny Verma Haridwar

News 8791 204683

 

रिपोर्ट फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार

 

अग्निकांड

आज दिनांक 02 जनवरी 2024 को समय ठीक 7:30 पर फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुईं कि ग्राम लहबोली देवबंद रोड थाना क्षेत्र मंगलोर एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट मंगलौर एवं रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो शिव शक्ति इंटरप्राइजेज एवं जे आर इंटरप्राइजेज में भयंकर आग लगी थी फायर यूनिटों द्वारा होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया आग की अधिकता को देखते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की श्री सुंदरपाल भी फायर टैंकर लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे फायर टैंकरों द्वारा बारी-बारी से लगातार पंपिंग कर आग को कंट्रोल में किया गया प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोदय द्वारा आग की विभीषिता को देखते हुए फायर यूनिट भगवानपुर एवं फायर स्टेशन मायापुर से भी दो फायर मोटर फायर इंजन मंगवाए बारी-बारी से फायर टैंकरों में उजाला फैक्ट्री दिल्ली रोड से पानी भरकर लाए एवं लगातार पंपिंग कर आग पर डाला गया फायर यूनिटों द्वारा अथक प्रयास से कड़ी मेहनत एवं लगन से आग की आसमान छुती लपटें एवं कड़कड़ाती ठंड के धुंए भरे वातावरण में आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया 5 फायर टैंकरों की मदद से आग को बुझाया गया दोनों फैक्ट्री आसपास लगी होने के कारण एव अति ज्वलनशील पदार्थ प्लास्टिक का सामान बनने के कारण फायर यूनिटों को काफी मेहनत करनी पड़ी जेआर इंटरप्राइजेज के केबिन आदि को जलने से बचा लिया गया अन्य दोनों फैक्ट्री पूर्ण रूप से जल कर गिर गई है एवं काफी सामान जलकर नष्ट हो गया है फैक्ट्री के अंदर रखे उपकरण कंप्यूटर कुर्सी मेज मशीने रॉ मैटेरियल आदि अन्य काफी सारा सामान जल गया है दोनों कंपनी प्रबंधकों द्वारा लाखों का नुकसान सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है फैक्ट्री की दीवारें शटर आदि भी गिर गया है आग लगने संबंधी कारण एवं नुकसान सम्बंधित आकलन एवं विवरण पता लगाया जा रहा है दोनों फैक्ट्री प्रबंधन के स्वामी मय स्टाफ के मौके पर मौजूद थे आग से कोई जनहानि नहीं हुई है घटनास्थल पर थाना मगलोर का पुलिस बल भी मौजूद था घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की एवं उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है

 

घटनास्थल पर गई टीम का विवरण फायर स्टेशन रुड़की से

1 प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की श्री सुंदरपाल

2 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

3 लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार

4 चालक विपिन सिंह तोमर

5 चालक सुनील कुमार खन्ना

6 फायरमैन मदन सिंह चौहान

7 फायरमैन हरिश्चंद्र

वाहन संख्या UK 07 GA/057

वाहन संख्या Uk 17GA/0029

 

फायर यूनिट मंगलौर से

1 लीडिंग फायरमैन अजब सिंह

2 चालक जसवंत सिंह राणा

3 फायरमैन अजय कुमार

4 फायरमैन भूपेंद्र सिंह

वाहन संख्या UK GA/1962

 

फायर यूनिट भगवानपुर से

1 लीडिंग फायरमैन नजाकत अली

2 चालक राहुल थापा

3 फायरमैन सतपाल

एक फायर टेंडर सहित

Uk 07/GA/3349

 

फायर स्टेशन मायापुर से

1 लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा

2 चालक राहुल शर्मा

3 फायरमैन सन्तोष सिंह

4 फायरमैन पंकज नेगी

वाहन संख्या UK 17 GA/0031

Related posts

Leave a Comment