*पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र मे ऑपरेशन जागृति के संबंध मे कार्यक्रम आयोजित कर अपराध व उनसे बचाव के सम्बन्ध में किया जागरूक* ‼️
*अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानऑपरेशन जागृति के तहत*
हाथरस से अर्जुन सिंह
*ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देशयः-*
▪️ *युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।*
▪️ *पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।*
▪️ *किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।*
▪️ *महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।*
▪️ *समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।*
हाथरस// महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा/सशक्तिकरण/संवाद/परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन जागृति” के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 31.12.2023 को समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे ब्लाक/ग्राम पंचायत/स्कूल कालेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध व उनसे बचाव के सम्बन्ध में “ऑपरेशन जागृति” से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें थाना सासनी पुलिस द्वारा नानऊ अड्डा सासनी (ब्लाक सासनी) में, महिला थाना पुलिस द्वारा कमला बाजार (ब्लाक हाथरस) में, थाना मुरसान पुलिस द्वारा कस्वा मुरसान (ब्लाक मुरसान), थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुरसान चौराहे (ब्लाक सादाबाद), थाना चंदपा पुलिस द्वारा ग्राम मितई (ब्लाक सादाबाद), थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत नगला आलिया (ब्लाक हाथरस) में ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस दौरान ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित अपराधो से बचाव के उपाय व उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया तथा छात्राओं/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन आदि तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी जागरूक किया गया ।