गोंडा ,

गोंडा , झंझरी ब्लॉक पंचायत सभागार में यूनिसेफ सहायतित एक्शन एड द्वारा संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय *”बाल संरक्षण विषय पर संवाद कार्यक्रम”* आयोजित किया गया जिसमे एक्शन एड इंडिया से प्रोजेक्ट समन्वयक विजय शुक्ल जी, उप परियोजना अधिकारी, धर्मराज शास्त्री जी,बाल संरक्षण अधिकारी, चंद्र मोहन वर्मा जी,बाल विकास परियोजना अधिकारी- गौतम सिंह जी, चाइल्ड लाइन समन्वयक- आशीष मिश्रा जी,खंड शिक्षा अधिकारी- समय प्रकाश पाठक जी , ए आर पी मोहम्मद अनीस जी, चाइल्ड लाइन से देव मणि मिश्रा जी,ब्लॉक समन्वयक अलका,देवेंद्र, वली मोहम्मद और निशा सिंह ने प्रतिभाग किया।

• प्रोजेक्ट समन्वयक विजय शुक्ल ने बैठक की शुरुआत में सभी साथियों का परिचय कराने के उपरांत नई पहल परियोजना के उद्देश्यों के विषय में बताया कि अब तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से क्या-क्या काम हुए हैं-जैसे बाल सभा का गठन , किशोरी बालिकाओं के समूहों का गठन, विभिन्न परवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़व व उन्हें लाभ दिलाना, नियमित विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को प्रेरित कर विद्यालय से जोड़ना, बाल श्रम में लिप्त आउट-ऑफ़-स्कूल बच्चों विशेषकर बालिकाओं और दिव्यांग जन को चिन्हित कर उन्हें स्कूलों से जोड़ना ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment