*जल जीवन मिशन हर घर जल*

*जल जीवन मिशन हर घर जल*

 

*जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत रघुनंदन त्रिपाठी जी का विचार*

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

त्रिपाठी जी का कहना है जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में इंप्लांट सूचीबद्ध एजेंसी मेसर्स स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा दिनांक 28 /12/ 2023 जनपद के विकासखंड टुडे के ग्राम तुर्री डीहा, सरडीहा, नगवां विकासखंड म्यौरपुर के ग्राम बभनीडीहा, बलीयारी,नवा टोला, परनी, पड़णी ,रतनटोला, रासपहरी, कुण्डा डाह, गणिका, बेलहत्थी, पाटी, डिडहरा, पीपरी, बीकाश खण्ड राबर्टसगंज के ग्राम जमगावं,बभनौलीकला ,मदार, शिवखरी, मुंगराही, हिनौता,चकरा ,बहुअरा, तीनताली, बुड़हर कला, पलीया कला, कैथी, जिगना,बनौरा, 1मे टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक मेला प्रदर्शनी जल जांच सोशल मैपिंग फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत के स्तर पर संचालित आंगनबाड़ी केदो पर पेयजल एवं स्वच्छता संबंधित जन जागरूकता कराए जाएंगे कार्यक्रम में ग्राम वासियों को पेयजल की गुणवत्ता एवं महत्व के बारे में विस्तृत रूप से संस्था केसरी अनिल कुमार एवं वरिष्ठ ट्रेनों द्वारा जानकारी दी जाएगी जिसके साथ रघुनंदन त्रिपाठी राजन पाठक राहुल पाठक आकाश सिंह अमित पाठक आनंद पाठक साथ उपस्थित रहेंगे

Related posts

Leave a Comment