वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए अनेक खेल

वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए अनेक खेल

 

दूसरे दिन गोला फेंक, लंबी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन

 

 

बहसूमा। बाल शिशु मंदिर रामराज में चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन स्कूल परिसर में बृहस्पतिवार को गया था। मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉक्टर संदीप कुमार रस्तोगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिन लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, रेस, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही विद्यालय की प्रबंध समिति विद्यालय प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा, शिक्षक गण तथा अभिभावकों ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बता दें कि बृहस्पतिवार को रामराज में स्थित बाल शिशु मंदिर में चार दिवसीय वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। जिसका उद्घाटन चिकित्सक डॉक्टर संदीप कुमार रस्तोगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया था।खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वालीबाल, रस्सा खींच, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें कबड्डी में कक्षा 11 प्रथम तथा कक्षा 10 द्वितीय रही, वॉलीबॉल में कक्षा 9 प्रथम एवं कक्षा 10 द्वितीय रही।गोला फेक में वंश तोमर प्रथम एवं अमन द्वितीय बालिकाओं में 100 मीटर दौड़ में ज्योति मावी प्रथम एवं शगुन द्वितीय रहीं। रस्सा खींच में बालिकाओं में कक्षा 10 प्रथम रही वही प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि खेल हमें लोकप्रियता एवं धन दोनों प्राप्त करता है अभिभावकों को अपने बच्चों को खेल की और भी प्रेरित करना चाहिए। खेल प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद,बालिकाओं के लिए खो-खो जूनियर तथा सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए वॉलीबॉल, फुटबॉल तथा कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment