मारपीट व लूटपाट का आरोपी सोनू को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 25 दिसंबर (शर्मा/सोनू ): नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी पटीसदीक प्रभारी हरमेश कुमार ने लूटपाट के आरोपी सोनू को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी पटीसदीक प्रभारी हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट व लूटपाट करने के आरोपी सोनू पुत्र मलकीत सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 242, 16.12.23 भांदस की धारा 341, 323, 506, 149, 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो : 2 पुलिस पार्टी व आरोपी।