*केजीएमयू के कर्मचारियों को भी नहीं मिल रहा वेतन, आमजन पर मुसीबत!*

*केजीएमयू के कर्मचारियों को भी नहीं मिल रहा वेतन, आमजन पर मुसीबत!*

 

लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में वेतन न मिलने से नाराज़ आउटसोर्सिंग कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, ओपीडी और अन्य सेवाएं ठप।

 

*भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली* थमने का नाम नहीं ले रही, कभी कैंसर अस्पताल तो कभी केजीएमयू में डॉक्टर, कर्मचारी हड़ताल को मजबूर।

 

*सरकारी भ्रष्टाचार और विफल नीतियों के कारण जनता की जान से हो रहा खिलवाड़।*

===================

 

*उप्र में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस ख़राब… और नदारद है जाँच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़!*

 

जनता पूछ रही है कि :

– उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं?

– ⁠भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया ज़िला अस्पताल क्यों नहीं बना?

– ⁠दवाई की क़िल्लत कब दूर होगी?

– ⁠जाँच की मशीनें कब ठीक होंगी?

– स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जाँच माफ़ियाओं से साँठगाँठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं?

– ⁠प्राइवेट एंबुलेंसवालों से लेन-देन के बदले *भाजपावाले कब तक मुफ़्त एंबुलेंस को चलने नहीं देंगे?*

 

जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्लीबख़्श इलाज करेगी।

Related posts

Leave a Comment