गोंडा ,

गोंडा ,खादी महोत्सव 2023 मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोउद्योग प्रदर्शनी‌ अतिथि श्री अनिल राजभर पहले प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्या अर्पण किया गोंडा नारी ज्ञान स्थली पीजी कॉलेज कि छात्राओं ने सरस्वती गीत वंदना एवं डांस प्रोग्राम प्रस्तुति कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने चार्ट ड्राइंग प्रस्तुत किये और उन्होंने मीडिया से बात भी किये । संवाददाता‌ ऋषभ‌ मिश्रा‌ ।

Related posts

Leave a Comment