Sunny Verma Haridwar
News 879 120 4683
दिनांक 19 दिसम्बर, 2023
हरिद्वार: महामहिम उप राष्ट्रपति भारत श्री जगदीप धनखड़ के आगामी 23 दिसम्बर,2023 को प्रस्तावित जनपद हरिद्वार भ्रमण के मद्देनजर जौलीग्राण्ट एयर पोर्ट से कार्यक्रम स्थल गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तक का अधिकारियों द्वारा व्यापक व सघन निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, एसपी ट्रैफिक श्री ए0 गणपति, एसपी इंटेलीजेंस सुश्री ममता वोरा कुलपति गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रो0 सोमदेव सतांशु, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ0 अनिल वर्मा, सीओ निहारिका सेमवाल, ईई यूपीसीएल, लोक निमा्रण, नगर निगम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………