पसमांदा समाज का पसेमजर
पसंमादा समाज के निवासियों एवं प्रतिष्ठान की सुरक्षा हेतु पसमांदा लोगों की दर्द भरी आवाज 2270 घरों एवं 40 हज़ार 700 सौ निवासियों के निवास सीन एवं प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए एक विशाल गोष्ठी सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या के समाधान हेतु दिनांक 18 दिसम्बर 2023 दोपहर 2:30 बजे अकबर नगर, अयोध्या रोड, लखनऊ
के इस कार्यक्रम में सम्मलित हो। अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, और समुदाय के सदस्यों के साथ अपनी एकता दिखाने हेतु प्रतीक पहनावे में आए।
इस कार्यक्रम में मुख्य बिन्दुओं उददेश्य
1. अकबर नगर, भीकमपुर, खुर्रम नगर, पंत नगर, अबरार नगर, कमला नेहरू मार्ग आदि सीनों पर निर्मित भवन एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु ।
2.2270 घरों एवं दुकानो का साजिशन नष्ट होने से बचाने हेतु
3.पसमांदा समाज को मज़बूती के साथ अपनी आवाज़ उठाने एवं आई हुई चुनौतियों का सामना करने हेतु विचार विमर्श होगा।
4. शांतिपूर्व अपनी समस्या के समाधान हेतु लोकतांत्रिक ढंग से न्यायपूर्ण समाधान हेतु अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु ।
मिलकर हम स्थिर है, अलग होकर हम गिरेंगे।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
कारी रोशन अली कादरी, श्री मंगल झा, मोहम्मद इफ्तिखार, राजेश कश्यप, विनोद् कुमार मोनू, श्री मोहित यादव, जफर अहमद, तनवीर राजा, शर्मा जी, परवेज, गोविन्द, मोर्या जी, नूर आलम, नागेन्द्र जी व समसत भीखमपुर, फेजाबाद रोड आवासी आदि अकबर नगर, फेजाबाद रोड, लखनऊ सम्पर्क नम्बर :
9839271433, 9506886382, 6387773467, 7905317202, 9839256220, 737623718,,,,,,,