*हाथरस में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड,दो लोगों को किया गिरफ्तार*
हाथरस पुलिस ने सिखरा में चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का किया भांडा फोड़, भारी मात्रा में बने ,अधबने राइफल बंदूक तमंचे और कारतूस व उपकरण किये बरामद
आपको बतादे कि हाथरस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहपऊ पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव सिखरा के जंगलो में स्थित खंडहर में चल रही शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने दो अभियुक्तो को गिरफ्तार
करने के साथ ही भारी मात्रा में राइफल बंदूक और तमंचे बने हुए और भारी मात्रा में अधबने हथियारों के साथ ही कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है। जिसका पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के द्वारा पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए भंडाफोड़ करने वाली टीम को ₹25000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है
बाईट — निपुण अग्रवाल — पुलिस अधीक्षक हाथरस
हाथरस से अर्जुन सिंह की खास रिपोर्ट