गोंडा ,प्रार्थी अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय को विपक्षी ने बम से मारने की रची राजिंश ,पिपरा पदुम थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा का निवासी है प्रार्थी और प्रार्थी के विपक्षीगण अमरनाथ पुत्र कमला प्रसाद छैल बिहारी पुत्र कमला ,लल्ला पुत्र अमरनाथ भरत पंच राजू पुत्रगण बद्री दयाल बद्री दयाल कृष्ण मोहन दयाल , पुत्रगण
बैजनाथ ,प्रधान ,राकेश प्रमुख पुत्रगण कृष्ण मोहन दयाल ,सत्यम, पुत्र जानकी निवासी ग्राम पिपरा पदुम थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा के हैं । प्रार्थी एवं विपक्षी गण के परिवार का जमीनी विवाद का मुकदमा श्रीमान सिविल जू डी गोंडा के न्यायालय में विचारधीन है । विपक्षी गण एवं उनके परिवार ने बम लाठी डंडे से बाराती के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे प्लास्टिक को गंभीर चोटें आई है एवं प्रार्थी की बाई आंख की रोशनी चली गई इस संबंध में प्रार्थी के पुत्र अभिषेक पांडे पुत्र अरुण कुमार पांडे की तहरीर पर दिनांक 7/6 /2023 को एफ ,आई ,आर , नंबर 273 / 2023 मैं विपक्षीगढ़ के विरुद्ध कोतवाली देहात में मुकदमा अंतर्गत धारा 147, 148, 149, 452 ,323, एवं विस्फोट अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया प्राथी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तहरीर दिया। आईए दिखाते हैं इन्होंने क्या कहा ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा।