ब्रह्मलेखनी दैनिक के सम्पादक के घर चोरी ———————–

ब्रह्मलेखनी दैनिक के सम्पादक के घर चोरी
———————–
लखनऊ, अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ब्रह्मलेखनी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक वीरेन्द्र मिश्र के कैम्प कार्यालय रामनगर ऐशबाग में चोर कार्यालय के अन्दर अटैची में रखे रुपए 70 हजार अटैची का कुन्ढा तोड़कर चुरा ले गए।
आज प्रातः 3 बजे वीरेन्द्र मिश्र की पत्नी सोनिका मिश्रा टायलेट जाने के लिए उठी तो मेरे कार्यालय का दरवाजा खुला दिखा, सोनिका मिश्रा को किसी के कार्यालय के अन्दर होने का संदेह हुआ, उन्होंने तेज आवाज में कहा कौन है तो चोर ने डरावनी आवाज में हूं बोला, सोनिका मिश्रा डर कर पीछे हटी तो चोर अपना मुंह छिपाते हुए जीने से छत की टीन से होते हुए भागा। सोनिका मिश्रा ने भागते हुए चोर को पहचान लिया जो गुलाबी शर्ट तथा काले रंग का लोवर पहने था। वीरेन्द्र मिश्र ने घटना की सूचना इंस्पेक्टर बाजार खाला तथा 112 को दी।112 तथा बाजार खाला की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अस्त व्यस्त बिखरे पड़े सामान की वीडियोग्राफी की। इंस्पेक्टर बाजार खाला ने भी अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके का निरीक्षण किया तथा सोनिका मिश्रा की शिनाख्त पर बब्बू दुबे के कबाड़ के गोदाम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि ब्रह्मलेखनी कार्यालय के ठीक बगल बब्बू दुबे का अवैध कबाड़ का गोदाम है जिसमें कुछ अपराधी प्रवृत्ति के बंगलादेशी रहते हैं। बब्बू दुबे को इसके पूर्व अपराधिक प्रवृत्ति को लोगों को अपने गोदाम से हटाने के लिए कहा जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment