बहराइच – मोबाइल की दुकान मे भीषण आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान
एंकर – जनपद बहराइच के घंटा घर CO ऑफिस के बगल मे देर रात अज्ञात कारण से लगी भीषण आग की वजह से हड़कंप मच गया/
बताया जा रहा है कि घंटा घर CO ऑफिस के बगल मे SB मोबाइल शॉप के भीतर आग लगी जो देखते ही देखते पूरे दुकान को आग के चपेट में ले लिया /
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची दमकल की 1 गाड़ि ने घण्टों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया/
इस भीषण आग की वजह से SB मोबाइल शॉप की तमाम महंगे महंगे मोबाइल असेसरेस जलकर राख हो गए /
अग्निकांड में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है/
बहराइच के कोतवाली नगर का मामला
बाईट – अब्दुल्ला ( SB मोबाइल शॉप के मालिक)