*नगर निगम ढूंढ रहा है अपना हंटर चलाने के लिए*

*नगर निगम ढूंढ रहा है अपना हंटर चलाने के लिए*

*कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस आफिसर के रोड निकलते ही हो जाता है सन्नाटा समिट जाती है बीच रोड पर लगी दुकानें और बीच में लगे ढेले*

हट जाती है रोड पर लगी हुई दुकानें खड़े हो जाते हैं किनारे पर ढेले कटने लगता है रोड पर खड़े हुए वाहन का चलान वहीं दूसरी तरफ यहां पर थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद,व एडिश्नल स्पेटर,अपनी टीम के साथ करते रहते हैं पैदल गश्त पर यहा पर नहीं हटाई जाती रोड पर सजी हुई दुकानें बीच रोड पर खड़े हुए ढेले अवैध पार्किंग वाले नही समझते पुलिस आफिसर की बात जब कानूनी कार्यवाही की जाती है तब व्यापार मंडल के लोग उल्टा पुलिस पर ही दबाव बनाने का काम करते वहीं नगर निगम के आला अधिकारी तक नहीं झांक मारने आते हैं यहा खाना पूर्ति के लिए अमीनाबाद में एक ,एक साल बाद झांक मार कर चले जाते हैं पर कोई फर्क नहीं पड़ता यहा पर के दुकानदार को रोडो पर लगाए हुए रहते हैं ढेले बीच रोड पर सजाकर रखते हैं अपनी दुकान 40 फिट की को 10 फिट की बनाने में टाइम नहीं लगाते हैं ये दुकानदार क्यूं नगर निगम के आला अधिकारी कड़ी कार्यवाही कर रहे ऐसे दुकानदारों पर क्यूं गायब हो जाते हैं एक एक साल के लिए, कहा गायब हो गया इनका हंटर लोगों ने बना रक्खी है जगह जगह पर पूरे अमीनाबाद में पार्किंग कोई नहीं कर रहा इनपर कानूनी कार्यवाही थाना अमीनाबाद की पुलिस टीम हो गई पछ्त दूसरी तरफ ई रिक्शा चालक पूरे शहर भर में अपना डंका बजा रहे हैं।
पैसे वाले लोग भी ई रिक्शा निकाल कर दे रहे हैं किराए पर जबकि ज्यादातर बिना कागज बिना लाइसेंस के घूम रहे हैं ई रिक्शा चारबाग आलमबाग अमीनाबाद नक्खास चौक निशांतगज में सरकार ने जिस तरह इनको से रोजगारी से निजात दिलाई है के कोई भी भूखा न सोएं इनको कमाने का साधन दिया तो इनके लिए एक रास्ता निर्धारित कर देना चाहिए ताकि जाम की सम्सिया खत्म ज्हो सके वहीं लाटूश रोड पर खड़े हुए वाहन पूरी रोग पर बना दिया है पार्किंग इनके लिए भी एक पार्किंग इस्थल बना देना चाहिए ताकी आला अधिकारि और मरीज को निकले में जाम के अन्दर फसकर निकलना न पड़े पर वहीं बात आती योगी आदित्यनाथ जी के स्मार्ट सिटी बनाने के मनसूबों पर पानी फेरते नगर आते हैं जाम की सम्सिया बढ़ाने वाले स्माट सिटी बनाना है तो योगी आदित्यनाथ जी को इन जाम की सम्सिया को खत्म करना पड़ेगा नहीं तो ये जाम सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,जाम बढ़ाने वाले।

Related posts

Leave a Comment