*गजब है जी*
बाराबंकी: जरा बाइक पर बैठी ये छः सवारियां तो गिनिये
पिता अपने पांच बच्चों के साथ… नवजात छठे बच्चे को देखने अस्पताल जा रहा है
वाहन चेकिंग में रोके जाने पर उक्त बाइक सवार ने पुलिस को बताया कि
“उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है उसको बेटा हुआ है, ये सभी बच्चे अपने नवजात भाई को देखना चाहते हैं इसलिए दिखाने के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं”
उसके इस उत्तर से सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े
हालांकि बाद में उसका चालान काट दिया गया
मामला यूपी के बाराबंकी का है अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान सीओ सिटी डॉक्टर बीनू सिंह उस समय हतप्रभ रह गईं, जब एक बाइक पर पांच बच्चों को लेकर बिना हेलमेट लगाए जा रहे व्यक्ति को रोका
आदमी को मिलाकर बाइक पर छह सवारियां थीं