सनी वर्मा हरिद्वार
आज दिनांक 24/ 11/ 2023 को दोपहर 12.02 बजे अमित चौधरी नामक व्यक्ति से फायर स्टेशन मायापुर पर गोल गुरुद्वारा के निकट नानकपुरी ज्वालापुर में एक गहरे गड्ढे में सांड गिरे होने की सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल हेतु रवाना हुई मौके पर जाकर देखा एक सांड लगभग 12 फीट गहरे गड्ढे में गिरा हुआ था जोकि बार-बार प्रयास करने पर बाहर नहीं निकल पा रहा था अतः फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट ने मौके पर मौजूद वीर भगत सिंह सेवा मिशन ट्रस्ट के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करते हुए लकड़ी के फट्टों व रस्सों की सहायता से गड्ढे में गिरे सांड को सकुशल बाहर निकाला ।
फायर सर्विस रेस्क्यू टीम –
LFM भगवती प्रसाद
DVR सुरेंद्र सिंह
FM संतोष कण्डेरी
FM यशपाल राणा