सेंगर नदी का पानी खेतों में जाने से फसल हुई जल मग्न किसानों में आक्रोश

सेंगर नदी का पानी खेतों में जाने से फसल हुई जल मग्न किसानों में आक्रोश

आपको बतादे कि हाथरस के
सासनी-जलेसर रोड़ पर गांव बघराया के निकट सेंगर नदी का पुल रोड निर्माण करने वाली संस्था के दुआरा आंशिक रूप से अबरुद्ध कर दिया गया।
जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन जल मग्न हो गयी है।
किसानों के दुआरा जिसकी शिकायत जिलाधिकारी के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारियों को भी दी। मगर इसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इसके बाद किसानों ने खुद नदी में घुसकर पानी पुल की सफाई की और मिट्टी डाली जिससे कुछ पानी निकलने लगा।इस घटना से किसानों में काफी रोष देखने को मिल राह है। सेंगर नदी के पुल पर किसानों ने हाथरस प्रशासन के खिलाफ हाय हाय के नारे भी लगाये।

हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment