*स्लग प्रदेश भर में सरकार द्वारा एक मुफ्त समाधान योजना OTS पहले आओ पहले पाओ बहराइच जिले की जनता उठा रही है इस योजना का लाभ*

*स्लग प्रदेश भर में सरकार द्वारा एक मुफ्त समाधान योजना OTS पहले आओ पहले पाओ बहराइच जिले की जनता उठा रही है इस योजना का लाभ*

शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई हैl जिला बहराइच में विद्युत विभाग के सभी कार्यालय में जन जागरूकता लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है तथा उपभोक्ताओं द्वारा इस योजना संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा रही हैl शहर बहराइच के चौक बाजार में स्थित घंटाघर के एसडीओ विजय कुमार का इस बारे में कहना है कि सरकार द्वारा शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना पहले आओ, पहले पाओ के तहत लाभकारी होगीlउन्होंने बताया कि यह योजना तीन चरणों में 31 दिसंबर तक चलेगीlउन्होंने बताया कि इस योजना के तहत समस्त विद्युत भार के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100% की छूट प्रदान की गई हैl साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाए पर किस्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया हैl एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की हैल

बाइट *एसडीओ विजय कुमार बहराइच*

Related posts

Leave a Comment