*पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा छठ पूजा के दृष्टिगत सेठ घाट स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा दिनांक 16.11.2023 को आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृष्टिगत सेठ घाट स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर को छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, छठ पूजा स्थल पर एक 24 घण्टे वाला अस्थाई कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था को सेक्टरों में बांटा गया है तथा यातायात व पार्किंग व्यवस्था हेतु यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। यातायात डायवर्जन की एडवायजरी जारी की जायेगी। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था व हेतु ड्रॉन से निगरानी की जायेगी व महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था चाक-चौबंद की जायेगी।