नजीराबाद चौकी के सामने खड़े हुए बीच रोड पर वाहन टुंडे कवाबी के सामने खड़े वाहन जाम की उलझनों को बढ़ाते हुए ई रिक्शा चालक टुंडे कवाबी जोकि थाना कैसरबाग अन्तर्गत में आता है वहीं अपनी दुकान चलाने के कारण कस्टमर की खड़ी रहती है छोटी बड़ी गाड़ियां नहीं है पुलिस प्रशासन का डर लापरवाही के कारण लग जाता है जाम उलझ जाते हैं जामकी समस्या में लोग ,देखना अब ये है क्या ऐक्शन लेता है पुलिस प्रशासन रोडो पर वाहन खड़ा करने और खड़ा करवाने वाले दुकानदार पर ,,,,,,,,,,,
लखनऊ से मोहित राठौर की रिपोर्ट,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल