बहराइच संवाददाता मोहम्मद इरफान

बहराइच
संवाददाता मोहम्मद इरफान

मुख्यमंत्री जी एक नजर बहराइच जिले के तहसील कैसरगंज राजस्व अधिकारी कर्मचारी की तरफ जैसे लग रहा है देवरिया जैसी हत्याकांड का रास्ता देख रहे हैं
तहसील क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत पचंभा निवासी रामपाल सुरक्षा गार्ड पंकज दीक्षित एसडीम कैसरगंज रामपाल ने बताया कि गाटा संख्या नंबर 215 व 212 स्थित ग्राम पचंभा परगना हिसामपुर तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच जिसका प्रार्थी अभि लिखित सा खातेदार है जिसकी मेड के विवाद था जो के निस्तारण हेत निशानदेही के लिए राजस्व निरीक्षक वाहिद कमल तथा लेखपाल पवन कुमार चौहान ने प्रार्थी से पैमाइश के लिए₹3600 व₹5000 ले लिया किंतु आज तक निशान दे ही नहीं किया निरंतर हीला हवालीकर रहे हैं पैसे वापस मांगने पर यह लोग धमकी देते हैं कि चाहे जहां शिकायत करोगे ना तो मैं पैसे वापस दूंगा ना हीं निशानदेही का पैमाइश करूंगा इस संबंध में रामपाल होमगार्ड ने जिले के आधिकारि तथा मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत किया है मेरापैसे वापस दिलाया जाए पैमाइश न किए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए पैमाइश के संबंध में वाहिद कमल कांगो से बात की गई तो उन्होंने बताया की पैमाइश करने के बाद एसडीएम कोर्ट पर आख्या प्रस्तुत कर दिया गया है एसडीएम के आदेश के बाद पैमाइश करके कब्जा दिलाया जाएगा अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद योगीराज में जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही ठंढे बस्ते में डाला दियाजाता है

Related posts

Leave a Comment