*जल संसाधन विभाग कार्यालय के सामने अवैध भवन निर्माण कार्य सुर्खियो पर,विभाग ने तहसीलदार को लिखा पत्र।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी तहसील मुख्यालय मे अवैध निर्माण कार्य जोरो से चल रहे है।जिस पर समय रहते अधिकारियो ने गंभीरता से नही निर्णय लिया तो कई कार्यालय सहित तहशील कार्यालय तक के सामने लोग अवैध तरीके से निर्माण कराकर जमीन अपने कब्जे मे ले लेगे और कार्यालयो मे अधिकारी कार्यालय विहीन हो जायेगे।मामला कुसमी मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग उपसंभाग भवन के सामने का प्रकाश मे आया है जहां कई वर्षो शासकीय कार्यालय वना हुआ था जब कार्यालय वहा बना था तब कोई समस्या नही थी पर अब पट्टे की जमीन है कहकर कार्यालय के सामने ही लोगो ने निर्माण कार्य काराना शुरू कर दिये है।बन रहे अवैध भवन निर्माण को लेकर विभाग ने तहसीलदार कुसमी को पत्र लिखकर अवगत कराते हुये पत्र लिखा है कि विभाग का कार्यालय जूरी रोड मे स्थित है।जो सन् 1985 से उस स्थान पर ही संचालित हो रहा था, पिछले 8 10 वर्षों से भवन की हालत जर्जर होने के कारण यहां कार्यालय लगाना असंभव है अब अन्य स्थान पर कार्यालय लगाया जा रहा है।लेकिन भविष्य में कार्यालय पुनर्निमित कराया जा सकता है।इस लिये कार्यालय के सामने किसी के द्वारा हाल मे भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण कार्यालय भवन बनाने में कई प्रकार की मुश्किलें आएंगी एवं आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा पूरे मामले के संबंध पर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग ने तहसीलदार कुसमी को पत्र लिखते हुए संपूर्ण प्रकरण की जांच करने की मांग कर रहे है जिससे अवैध भवन निर्माण मे रोक लगाया जा सके।विभाग ने यह भी कहा है कि भविष्य में उस जगह भवन बनकर पुनः कार्यालय संचालन करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए तहसीलदार कुसमी अभी ही उपयुक्त कार्यवाही करे,मामले के संबंध पर तहसील कार्यालय से अभी कार्यवाही कुछ नही हो पाया है।यहां किस तरह का निर्णय सामने आता है यह वक्त ही बताएगा।वही वुद्धजीवियो का कहना है कि इस तरह यदि कार्यालय के सामने निर्माण कार्य होने लगेंगे तो कई कार्यालय कुसमी के अपने स्थान पर सुरक्षित नहीं संचालित हो पाएंगे।