मंदिर में राम होना चाहिए ..
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुआ रात्रि जागरणमन
गोंडा ,शनिवार को अम्बेडकर चौराहे पर स्थित श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में नवयुवक वाल्मीकि कमेटी द्वारा आयोजित रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भजन संध्या गायक गितेश प्रकाश ने भजन की शुरुआत में गाया -मेरे बाला जी सरकार डंका बाजे मेंहदीपुर में .. बालाजी मेरे घर आना…तू कृपा कर बाबा मैं कीर्तन करवाऊं गा… मन्दिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है ..मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा आदि भजनों की प्रस्तुति दी। उसके बाद नानपारा धाम से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक सरदार बंटी ने गाया – जुंबा पर राम का नाम होना चाहिए, मन मंदिर में राम होना चाहिए… तेरे प्रेमियों की मैं बाबा दिल से कदर करूं, जो रखे जिस हाल में बाबा तेरा शुक्र करूं…जो भी दरबार में आया,मेरे बाबा मेरे मालिक…. राम नाम रटियो रे प्रभु मन बसियो रे ..आदि भजनों पर भक्त खूब झूमे। फिर बस्ती की भजन गायिका मधु मिश्रा ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। बीच-बीच में बरेली से राज झांकी ग्रुप द्वारा हनुमान जी, राधाकृष्ण,शिव तांडव, महाकाली आदि कई तरह की झांकी दिखाई गई।उधर भंडारे में काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान बुधराम वाल्मीकि, अनिल चौधरी, अरविंद वाल्मीकि, संजीत,रतन वाल्मीकि, राजन चौधरी, अमरजीत वाल्मीकि, राजेश, अनुपम, अर्जुन, विवेक, रवि, कमलेश, संजय, विजय, गोविंद, अमित सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा