गोंण्डा #थाना नगर कोतवाली का मामला आया सामने प्रार्थी विशाल पुत्र मिठाई लाल ग्राम लक्ष्मनपुर स्नेहिया थाना नगर कोतवाली का निवासी है । दिनांक 25। 10 ।2023 को एक नई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कमल मोटर्स गोंडा से खरीदा था ।उसे लेकर प्राथी अपने घर जा रहा था। तभी रामू पुत्र श्याम बिहारी निवासी ग्राम गंगापुर थाना कोतवाली नगर ने प्रार्थी को फोन करके अपनी दुकान पर बुलाया और कहां की मुझको भी लेते चलो मेरे घर छोड़ दो इस पर प्रार्थी रामू को छोड़ने उनके घर चला गया घर पहुंचने पर रामू ने कहा कि गाड़ी की चाबी तथा गाड़ी मुझको दे दो । किस पर मैं गाड़ी बस चाबी देने से मना किया तब रामू मुश्किल लात घुसा और डंडा से मरने लगे जिससे प्रतीत को बहुत अधिक चोट आई है तथा सिर फूट गया है, तब प्राथमिक के घर गंगापुर के बसंत मिश्रा ने फोन किया कि रामू अपने घर पर विशाल को मारपीट रहे हैं तुम लोग गंगापुर आकार विशाल को बचाओ तब रात में करीब 11:00 मेरे छोटे भाई शिव तथा लव कुश वहां पर मुझे बचाने आए तब रामू तथा उनके भाई सत्यम उर्फ छोटू तथा दुर्गेश तीनों भाइयों ने मिलकर लाख मौका हुआ लाठी से तथा कट्टा के बूट से महाराज से शिव के चेहरे पर नाक पर चोट आई है और आंख पर तथा पूरे शरीर पर चोट आई है और लवकुश को भी लात वह गुस्सा की चोट लगी है इस घटना को लल्लू प्रधान तथा बसंत मिश्रा तथा गांव के बहुत से लोगों ने देखा है और प्रार्थी को तथा शिवा वाला लव कुश को बचाया है शिवा का पर्स एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड और दुर्गा पूजा समिति का 27000 रुपया सेवा के पास था। उसे भी रामू दुर्गेश सत्यम उर्फ छोटू ने छीन लिया है।प्रार्थी ने थाना कोतवाली नगर पर रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं किया गया , ना तो प्रार्थी का इलाज कराया गया । प्रार्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तहरीर दिया है । आईए दिखाते हैं इन्होंने क्या कहा। संवाददाता ऋषभ
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...