बरडांड निवासी व्यक्ति की करंट लगने से एक की हुई मौत, एक हुआ जख्मी
रिपोर्ट रतीभान गोस्वामी इंडिया एक्सप्रेस न्यूज
इटियाथोक / गोण्डा
हम बात कर रहे इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की जहां कटिया फंसाकर खेत की सिंचाई हो रही थी। केबिल कटी होने से करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति झुलस गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पूरेधन्नी गांव के पास किसी व्यक्ति द्वारा ट्रांसफार्मर से कटिया फंसाकर विद्युत पंप से बुधवार को फसल की सिंचाई की जा रही थी। खेत में पहुंचे बरडांड गांव के राजाराम वर्मा (55) पुत्र रामनरेश वर्मा और पूरेधन्नी गांव के सुनील कुमार (22) पुत्र राममूर्ति कटी हुई केबिल की वजह से करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से मौके पर राजाराम की मौत हो गई जबकि सुनील जख्मी हो गया। इलाज के लिए सुनील को स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।