*बण्डा में डेंगू ने पसारे पैर डेंगू वार्ड में दिखे मरीज*
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के बण्डा में डेंगू और वायरल फीवर के मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से फैल रहा तो वही जगह-जगह बैठे झोलाछाप डॉक्टर डेंगू जैसी बीमारी को बात कर मरीज से रुपए हटाने का काम कर रहे हैं क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ऐसे फैले हैं जैसे मकड़ी का जाल इसे बचपन मरीज को बहुत ही मुश्किल पड़ता है झोलाछाप डॉक्टर मरीज को फीवर आने पर जांच करने का बोलते हैं और अपना कमीशन फिक्स कर लेते हैं तो वही डॉक्टर गौतम ने बताया की झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई ना लें बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाना चाहिए और अपना इलाज करना चाहिए डॉक्टर गौतम का कहना है डेंगू जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आसपास गंदगी जैसे पानी का भाव और कूड़ा ना इकट्ठा होने दें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरे आस्तीन के कपड़े पहने और बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बण्डा पर डेंगू वार्ड मरीज के लिए उपलब्ध है साथ में बेड की भी सुविधा उपलब्ध है
सुरजन यादव के साथ जगराम सिंह की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर