11000 कन्याओं के पूजन को लेकर बनायी गई रणनीति*
22 अक्टूबर को होगा 11000 कन्याओं का एक साथ पूजन*
14 अक्टूबर से चलेगा मिशन शक्ति अभियान*
पंचायत भवन में बनेगा मिशन शक्ति कक्ष*
प्रत्येक बुधवार होगी ग्राम पंचायत में मिशन शक्ति की बैठक*
गोंडा ,गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को *टामसन कालेज* में होने वाले 11 हजार कन्याओं के पूजन कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भव्य कार्यक्रम को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 11 हजार कन्याओं को महाभोज के बाद उन्हें *पोषण पोटली व हाइजीन किट* भी दी जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम संपन्न कराने में शिक्षक, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि वह सभी कन्याओं को समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाएं। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि सभी बसों की व्यवस्था पहले ही कर ली जाए और उनसे ससमय बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाया जाए। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।बाइट ,,